logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के यूनिफॉर्म की नाप स्कूलों में ही लेनी होगी : राज्य परियोजना निदेशालय ने भेजा प्रस्ताव

प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के यूनिफॉर्म की नाप स्कूलों में ही लेनी होगी : राज्य परियोजना निदेशालय ने भेजा  प्रस्ताव

नोएडा (ब्यूरो)। प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के यूनिफॉर्म की नाप स्कूलों में ही लेनी होगी। वरिष्ठ अधिकारियों की जांच में सामने आया है कि बच्चों को वितरित यूनिफॉर्म की फिटिंग सही नहीं होती। ठेकेदार द्वारा लापरवाही की बात सामने आई है।दरअसल, यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए ठेके पर काम दिया जाता है। इसमें प्रत्येक बच्चों के कपड़ों की नाप न लेकर एक ही नाप के कपड़े सिलकर वितरित करने की बात पता चली है।

इसी को देखते हुए राज्य परियोजना निदेशालय के प्रस्ताव में स्कूलों में हर बच्चे की यूनिफॉर्म की नाप लेने की बात कही गई है। इस पर जल्द ही मुहर लगने की संभावना है। बता दें कि प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में बच्चों को प्रत्येक वर्ष दो-दो सेट यूनिफॉर्म वितरित करना होता है। इसके लिए 400 रुपये मिलते हैं।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

1 Comments

  1. प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के यूनिफॉर्म की नाप स्कूलों में ही लेनी होगी : राज्य परियोजना निदेशालय ने भेजा प्रस्ताव
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/06/blog-post_776.html

    ReplyDelete