logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स वालों को भी मौका : नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) से बातचीत कर 82 अंक पर पास किए गए टीईटी वालों से लेंगे ऑनलाइन आवेदन;बेसिक शिक्षा सचिव बैठक में हुआ निर्णय

गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स वालों को भी मौका : नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) से बातचीत कर 82 अंक पर पास किए गए टीईटी वालों से लेंगे ऑनलाइन आवेदन;बेसिक शिक्षा सचिव बैठक में हुआ निर्णय

लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में चल रही 29,334 गणित-विज्ञान शिक्षक पदों पर भर्ती में प्रोफेशन कोर्स वालों को भी काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इससे पहले नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) से बातचीत कर 82 अंक पर पास किए गए टीईटी वालों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। उन्होंने कहा है कि ये सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद ही पात्रों को शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

सचिव बेसिक शिक्षा ने अधिकारियों के साथ बैठक में गणित-विज्ञान शिक्षक पद के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के बारे में हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्रोफेशनल कोर्स वालों ने भी आवेदन किया था, लेकिन इन्हें काउंसलिंग में शामिल नहीं किया गया। इसलिए टीईटी में 82 अंक पर पास किए जाने वालों से आवेदन लेने के बाद शुरू होने वाली काउंसलिंग में इनको भी शामिल किया जाएगा।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया कि एनआईसी से समय मिलने के बाद आवेदन लेने का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। आवेदन के लिए अधिक समय नहीं दिया जाएगा, जिससे काउंसलिंग जल्द पूरी कराई जा सके |

 खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments