logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सूबे के मुख्यमंत्री 5 अगस्त को देखेंगे मिड-डे-मील की हकीकत : 15 जुलाई से प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को प्रत्येक बुधवार को 200 मिली दूध देने की प्रक्रिया शुरू; सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश

मुख्यमंत्री 5 अगस्त को देखेंगे मिड-डे-मील की हकीकत : 15 जुलाई से प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को प्रत्येक बुधवार को 200 मिली दूध देने की प्रक्रिया शुरू; सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 5 अगस्त को किसी भी स्कूल का औचक निरीक्षण वहां बंटने वाले मिड-डे-मील की हकीकत देखेंगे। इसके पहले स्कूल खुलने के बाद 15 जुलाई से प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को प्रत्येक बुधवार को 200 मिली दूध देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। सप्ताह में एक दिन दूध देने के लिए मेन्यू में बदलाव भी किया गया है। सोमवार को रोटी-सब्जी, मंगलवार को चावल-सब्जी या चावल-सांभर, बुधवार को कोफ्ता-चावल एवं 200 मिली दूध, गुरुवार को रोटी-सब्जी, शुक्रवार को तहरी तथा शनिवार को चावल-सोयाबीन दिए जाएंगे।

          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments