logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मुफ्त में दी जाने वाली यूनीफॉर्म के कपड़े की गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर-

बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मुफ्त में दी जाने वाली यूनीफॉर्म के कपड़े की गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर-

लखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मुफ्त में दी जाने वाली यूनीफॉर्म के कपड़े की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया है। बुधवार को विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने नये सत्र में बच्चों को बांटी जाने वाली यूनीफॉर्म के कपड़े का मानक तय करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे चाहें तो इस बारे में केंद्र सरकार से मानक की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह भी निर्देश दिया कि चालू वित्तीय वर्ष में परिषदीय स्कूलों के लिए फर्नीचर खरीदने में विद्यालय प्रबंध समितियों (एसएमसी) की कोई भूमिका नहीं होगी क्योंकि समिति के सदस्यों को टिकाऊ और मजबूत फर्नीचर के तकनीकी मानकों की जानकारी नहीं है। उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया कि स्कूलों के लिए फर्नीचर खरीदने के लिए जिला या प्रदेश स्तर पर आपूर्तिकर्ता कंपनियों से टेंडर आमंत्रित करने की व्यवस्था कराएं।

गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष के बजट में परिषदीय स्कूलों के लिए फर्नीचर खरीदने के मद में 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बैठक में बेसिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि लगभग 90000 शिक्षा मित्रों के समायोजन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक तकरीबन 64000 शिक्षामित्र समायोजित किए जा चुके हैं |

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments