logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीपीएड डिग्री धारकों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थायी नियुक्ति की उठाई आवाज : एक जून से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा-

बीपीएड डिग्री धारकों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थायी नियुक्ति की उठाई आवाज : एक जून से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा-

श्रावस्ती: बीपीएड डिग्री धारकों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थायी नियुक्ति की आवाज उठाई है। प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम केपी सिंह को सौंपा। चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो एक जून से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से शासनादेश जारी कर परिषदीय विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में लागू किया गया है। इसके बावजूद शारीरिक शिक्षा विषय पढ़ाने के लिए बीपीएड डिग्री धारकों की नियुक्ति नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा सचिव से भी मुलाकात कर चुके हैं। इसको लेकर जब धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन किया गया तो प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के दौरान एनसीटीई से राय लेकर नियुक्ति किए जाने का आश्वासन दिया गया था। जिला संयोजक आशीष आर्य ने कहा कि एनसीटीई ने राज्य सरकार के पत्र पर अपना जवाब भी दे दिया है। इसके बावजूद नियुक्ति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक जून तक यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो संगठन फिर से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना-प्रदर्शन शुरू करेगा। इस दौरान भानु प्रताप सिंह, मनोज वर्मा, मयंकर सिंह, करुणेंद्र शर्मा, अभिषेक राज सिंह, जीतेंद्र मिश्र, रूद्रसेन, वीरेंद्र मौर्य समेत काफी संख्या में बीपीएड डिग्री धारक मौजूद रहे।

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments