logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मिड डे मील बनवाने के लिए छुट्टियों में स्कूल खोलने का शिक्षक संघों ने किया विरोध : 25 मई तक आदेश वापस नहीं लेने पर मिड-डे-मील वितरण का करेंगे बहिष्कार-

मिड डे मील बनवाने के लिए छुट्टियों में स्कूल खोलने का शिक्षक संघों ने किया विरोध : 25 मई तक आदेश वापस नहीं लेने पर मिड-डे-मील वितरण का करेंगे बहिष्कार-

लखनऊ। गर्मी की छुट्टियों में स्कूल खोलकर मिड-डे-मील दिए जाने के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि गर्मी की छुट्टियों में स्कूल खोलना और मिड-डे-मील वितरण के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाना नियम विरुद्ध है। क्योंकि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जा सकता। यदि विभाग ने गर्मी की छुट्टियों में स्कूल खोलने का आदेश 25 मई तक वापस नहीं लिया तो मिड-डे-मील वितरण का बहिष्कार करेंगे। जिसका उत्तरदायित्व शासन का होगा। दरअसल, राज्य सरकार ने बीते वर्ष 59 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया था। इसलिए गर्मी की छुट्टियों में सुबह 9 से 11 तक स्कूल खोलकर बच्चों को मिड-डे-मील दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि आदेश के दो दिन बाद ही इसका विरोध शुरू हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि जब 21 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया है तो स्कूल खोलने का आदेश क्यों जारी किया गया। इसके अलावा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में न लगाने का न्यायालय ने आदेश दिया है। फिर मिड-डे-मील वितरण के लिए शिक्षकों की ड्यूटी कैसे लगाई गई। वहीं दूसरी ओर मिड-डे-मील के लिए शुक्रवार को स्कूल तो खुले, पर ज्यादातर जगह बच्चे पहुंचे ही नहीं। नगर क्षेत्र के स्कूलों में भी संख्या काफी कम रही। शिक्षकों का कहना है कि ज्यादातर बच्चे छुट्टियों में अपने घर या गांव चले गए हैं। जिससे संख्या बहुत कम है। 

          खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments