logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड कॉलेज के लिए चाहिए न्यूनतम 2500 वर्ग मीटर भूमि : उच्च शिक्षा सचिव ने जारी किया सर्कुलर-

बीएड कॉलेज के लिए चाहिए न्यूनतम 2500 वर्ग मीटर भूमि : उच्च शिक्षा सचिव ने जारी किया सर्कुलर-

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में बीएड कॉलेज संचालित करने के लिए न्यूनतम 2500 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए। इसमें 1500 वर्ग मीटर में निर्माण और शेष भूमि खेल मैदान आदि के लिए छोड़ी जाएगी। इससे कम जमीन होने पर बीएड कॉलेज चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उच्च शिक्षा सचिव अनिल गर्ग की ओर से जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि संस्थान में बीएड और एमएड पाठ्यक्रम संचालित होने की सूरत में न्यूनतम जमीन की सीमा 3000 वर्ग मीटर होगी। इसमें 2000 वर्ग मीटर में भवन निर्माण होना चाहिए। शासनादेश में कहा गया है कि बीएड कॉलेज खोलने के लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजूकेशन (एनसीटीई) मानक मान्य होंगे। इस मानक के अनुसार 50 छात्रों तक बीएड कॉलेज के लिए न्यूनतम 2500 वर्ग मीटर, अतिरिक्त 50 स्टूडेंट्स के लिए 500 वर्ग मीटर भूमि होनी चाहिए। 200 से अधिक और 300 सीटों तक के लिए संस्थान के पास 3500 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए।

          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments