logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड परीक्षा में बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य, बीएड द्विवर्षीय प्रवेश परीक्षा कल : एक माह बाद आएंगे नतीजे;एक जुलाई से शुरू होगा नया सत्र-

बीएड परीक्षा में बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य, बीएड द्विवर्षीय प्रवेश परीक्षा कल : एक माह बाद आएंगे नतीजे;एक जुलाई से शुरू होगा नया सत्र-

१-पिछली बार 27 शहरों में इस बार 17 शहरों में होगी परीक्षा
२-एक माह बाद आएंगे नतीजे
३-एक जुलाई से शुरू होगा नया सत्र

बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र-

बरेली, मुरादाबाद, आगारा,अलीगढ़, मेरठ,गाजियाबाद सहारनपुर, झांसी, जौनपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, लखनऊ,कानपुर,वाराणसी,फैजाबाद, गोरखपुरनोएडा(गौतम बुद्ध नगर)

अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए ये हैं नंबर
बीएड 2015-17 के लिए इनफार्मेशन सेल नंबर- 8948265022, 8081233276
फैक्स नंबर -0522-2740467, 0522-2740810

सूबे में राज्य स्तरीय बीएड द्विवर्षीय प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा 17 शहरों में कराई जाएगी। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस साल से बॉयोमेट्रिक पद्धति का प्रयोग भी किया जा रहा है। राज्य में इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपा गया है। परीक्षा के ठीक एक महीने बाद 25 मई को नतीजे आ जाएंगे, जबकि एक जुलाई से नया सत्र शुरू होना है। शनिवार को होने वाली बीएड 2015-17 की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया गया। दोपहर बाद लविवि में संबंधित अधिकारियों केबीच बैठक हुई, जिसमें स्वस्थ परीक्षा कराने के लिए सभी पहुलओं पर एक बार फिर चर्चा की गई। विवि में 34 पन्नों की उत्तर पुस्तिका का पहली बार इस्तेमाल बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान होने जा रहा है। प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि नेत्रहीन विद्यार्थी को राइटर लाने की अनुमति तो है, लेकिन प्रतिबंध यह होगा कि श्रुति लेखक की वर्तमान शैक्षिक योग्यता कक्षा 12 या इसके बराबर न हो।

पिछले साल बुंदेलखंड विवि को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की बागडोर सौंपी गई थी। वह परीक्षा 27 शहरों में कराई गई थी, लेकिन इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय की निगारानी में कराई जाने वाली परीक्षा में सिर्फ 17 शहरों ही हैं। जिन शहरों में इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं कराई जा रही है, इस पर लविवि का तर्क है कि उन शहरों में पांच हजार से कम छात्रों ने आवेदन किए गए थे।

इस फार्मेट पर होगा प्रश्नपत्र-

बीएड वर्ष 2015-17 में प्रवेश परीक्षा केप्रश्न पत्र में बहुवैकल्पिक प्रश्न रहेंगे। परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। पहले प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान के 100 अंक होंगे, जबकि कुल अंक को संख्या 200 रहेगी। हिंदी व अंग्रेजी में जो भी लैंग्वेज अभ्यर्थी चयनित करेगा, इसके लिए 100 अंक हैं। दूसरे प्रश्न पत्र में अभिक्षमता परीक्षण में 100 अंक व कुल अंक 200 रहेंगे। जबकि कला, वाणिज्य, विज्ञान और कृषि में 100 अंक निर्धारित हैं। दोनों पेपरों को हल करने का समय 3-3 घंटा तय किया गया है |

            खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments