logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पदोन्नति, उचित समायोजन, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग : सरकार की नीतियों पर शिक्षकों का हमला-

पदोन्नति, उचित समायोजन, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग : सरकार की नीतियों पर शिक्षकों का हमला-

इलाहाबाद : पदोन्नति, उचित समायोजन, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर राजकीय शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले शिक्षा निदेशालय पर चल रहे प्रदर्शन के दूसरे दिन मंगलवार को शिक्षकों ने पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद की। शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने हर मांग को जायज ठहराया। कहा कि सरकार को शिक्षकों की अनदेखी नहीं करने दिया जाएगा। शिक्षकों के हित की रक्षा के लिए हरस्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों की उपेक्षा कर रही है, हमारी मांगें वर्षो से लंबित है, परंतु उसके निस्तारण को कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।

प्रांतीय महामंत्री रविभूषण ने कहा कि सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति से हम झुकने वाले नहीं हैं। हक के लिए हरस्तर पर आवाज बुलंद की जाएगी। कहा कि यदि उनकी मांगों पर उचित निर्णय न हुआ तो 11 मई से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। प्रदर्शन में डॉ. बीएल पाल, जुबैर अहमद, मौजूद अहमद सिद्दीकी, जगत नारायण यादव, अखिलेश सिंह, बीएन खरे, संजीव यादव ने विचार व्यक्त किए।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments