logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापकों के पद पर समायोजित करने के लिए काउंसिलिंग को किया गया स्थगित-

शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापकों के पद पर समायोजित करने के लिए काउंसिलिंग को किया गया स्थगित-

रायबरेली। शासन से आदेश मिलते ही जब द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग सहायक अध्यापक बनने के लिए कराई तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन के लिए नहीं दिखी क्योंकि बीएसए के मुताबिक जपनद में सिर्फ सहायक अध्यापकों के 70 पद रिक्त हैं। ऐसे में शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापकों के पद पर समायोजित करने के लिए काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया गया है। मालूम हो कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के पद की रिक्तियां तब निकाली जानी शुरू की गई। शासन द्वारा द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापकों के पद पर समायोजित करने के आदेश दिए गए।

शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग शुरू होने के बाद भी विभाग सही रिक्तियां और सृजित पद नहीं निकल सका। ऐसे में काउंसिलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जब शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति देने की बारी आई तो शिक्षा विभाग ने अपने हाथ खड़े कर दिए और काउंसिलिंग स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए।

बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि सहायक अध्यापकों के सृजित पदों से तैनाती घटाकर निकाली गई तो सिर्फ 70 पद ही रिक्त निकले।

               खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments