logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों ने गृह जिले में तैनाती के लिए दिया धरना : धरने के बाद प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा प्रमुख सचिव से की मुलाकात; मांग पर विचार करने का मिला आश्वासन-

शिक्षकों ने गृह जिले में तैनाती के लिए दिया धरना : धरने के बाद प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा प्रमुख सचिव से की मुलाकात; मांग पर विचार करने का मिला आश्वासन-

लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (विशिष्ट बीटीसी) के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दिया। शिक्षक गृह जिले मेें तैनाती की मांग कर रहे हैं। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के अनुसार वर्ष 2012 और 2013 में स्थानांतरण के बाद लगभग 37 हजार शिक्षक अपने गृह जिले पहुंच गए हैं। जबकि 18 हजार शिक्षक अभी भी दूसरे जिले में तैनात हैं। समाजवादी पार्टी ने इन शिक्षकों के उनके गृह जिले में स्थानांतरण की बात कही थी। इसके बावजूद शैक्षिक सत्र 2014 में एक भी शिक्षक का स्थानांतरण नहीं हुआ। धरने के बाद संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव एचएल गुप्ता से मुलाकात की।

संगठन के महामंत्री आशुतोष मिश्र के अनुसार प्रमुख सचिव ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

       खबर साभार : अमरउजाला/नवभारत टाइम्स

Post a Comment

0 Comments