logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72825 प्रशिक्षु शिक्षक फिलहाल विद्यालय में ही पढ़ाते रहेंगे : निदेशक बेसिक शिक्षा ने दिये निर्देश;डायट/बीआरसी में प्रशिक्षण पर लगी रोक-

72825 प्रशिक्षु शिक्षक फिलहाल विद्यालय में ही पढ़ाते रहेंगे : निदेशक बेसिक शिक्षा ने दिये निर्देश;डायट/बीआरसी में प्रशिक्षण पर लगी रोक-

उरई। तीन माह पहले सूबे में 72825 प्रशिक्षुओं की भर्ती प्रक्रिया चली थी। इसमें जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षुओं को नियुक्ति दी गई थी। प्रशिक्षुओं को तीन माह विद्यालय में पढ़ाने के बाद डायट में प्रशिक्षण देना था, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है।

बीएसए अजीत कुमार ने बताया कि निदेशक बेसिक शिक्षा डीबी शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि इन प्रशिक्षुओं को जो विद्यालय दिए गए हैं, उन्हीं में पढ़ाना है। इनका प्रशिक्षण न तो डायट में और न ही बीआरसी पर कराया जाएगा। 

           खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments