logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसो .जो कि हमेशा से गंभीर मुद्दे उठाता रहा है और मांगो पर शिक्षक संगठनों के साथ खड़ा रहा है दिनांक 29 अप्रैल 2015 को लखनऊ लक्ष्मण मेला मैदान……………

आशुतोष मिश्रा की कलम से……………………
सम्मानित शिक्षक साथियों……………

      जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले माह आप सभीके परामर्श से 23 मार्च को सभी छोटे बड़े संगठनों को रिसालदार पार्क में एक मंच पर लाने और साथ ही कोई बड़ा आन्दोलन सरकार के विरुद्ध करने हेतु सभी को आमंत्रित किया गया था लेकिन अस्तित्व की लड़ाई के कारण मुख्य संगठन ने प्रतिभाग नहीं किया इसके कारणों पर न जाते हुए सिर्फ इतना कहना चाहूँगा कि सरकार के विरुद्ध मुख्य मांगो को मनवाने का अवसर खो दिया गया जो कि जनवरी 2016 तक आगे भी दिखाई नहीं दे रहा है |

     लेकिन इन सबके बीच आपका संगठन प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसो .जो कि हमेशा से गंभीर मुद्दे उठाता रहा है और मांगो पर शिक्षक संगठनों के साथ खड़ा रहा है दिनांक 29 अप्रैल 2015 को लखनऊ लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदेश भर के उन साथियों के साथ धरना दे रहा है जो अपने घर से बहुत दूर सेवा कर रहे हैं सपा सरकार ने इस घोषणा के साथ की सबको अपने गृह जनपद भेज दिया जाएगा  ,लेकिन पिछले 2 वर्ष से आज तक निर्णय नहीं ले सकी है 2 वर्ष पहले भी जिन 17000 शिक्षकों को घर भेजा उस प्रक्रिया में भी अनियमितता रही न वरिष्ठता के आधार पर और न ही आने जाने वालो का जिले अनुपात में स्थानांतरण किया गया अतः उन वंचित शिक्षकों के अधिकार के लिए जिनके पास सोर्स पैसा नहीं है उन्हें अपने घर पहुँचाने के लिए आपका संगठन pspsa दृढ संकल्पित है |

दुसरे जिले में अधिकतर शिक्षक विद्यार्थी जीवन जीने पर मजबूर हैं वह अपने परिवार को किन्ही कारणों से अपने साथ नहीं रख पा रहें हैं घर पर माता पिता पत्नी रोज इस इन्तजार में कि इस वर्ष स्थानांतरण हो जाएगा मेरा बेटा मेरी बहू घर आ सकेगी परेशान हैं  निश्चित ही घर परिवार से दूर कार्य क्षेत्र होने पर गुणवत्ता प्रभावित होती है
हमें और आपको इनके विषय में सोचना होगा अब मात्र 18000 के करीब शिक्षक ही बाकी रह गए हैं आज शिक्षामित्रों को उनके गृह जनपद ब्लाक गावं में समायोजित कर दिया जा रहा है तो फिर इनका क्या दोष अगर वरीयता क्रम में भी स्थानान्तरण होते रहते तो इन्हें राहत होती की आने वाले समय में मेरा नंबर आने वाला है लेकिन बिडम्बना देखिये 2011 में नियुक्त अपने घर पहुँच गए लेकिन 2004 2006 2007 और बाकी सभी जिनका कोई नहीं वालो को इन्तजार करना पड़ गया इनके साथ कोई नहीं है दुसरे जनपद में अधिकारी इनका भरपूर शोषण करते हैं इससे सब वाकिफ है |

फिर क्या हमें इनकी बात पुरजोर तरीके से नहीं उठानी चाहिए क्या यह हमारे भाई नहीं हैं अगर हैं तो आप को भी इनका साथ देना चाहिए बिना किसी विचार क,े यह मुद्दा संगठनात्मक नहीं होना चाहिए यह मुद्दा अपने सहयोगियों को लाभ मिल सके इस सोच के साथ सभी के अन्दर होना चाहिए आपके जनपद से कुछ साथी जायेंगे तो कुछ नए साथी आपके यहाँ आकर आपके साथ खड़े  होंगे वह साथी जो पिछले वर्षों में अपने घर पहुँच चुके हैं उन्हें पीड़ा का एहसास जरुर होना चाहिए आज उन्हें अपने साथियों के साथ खड़े रहना चाहिए जो घर से दूर हैं |

मुझे नहीं पता आप मेरी अपील को कितना महत्व देते हैं या देंगे लेकिन मैं अपने सभी सभी साथियों को महत्व देता हूँ जो मुझसे कहीं न कहीं जुड़े हैं अतः आप से विनम्र निवेदन है कि अपने उन साथियों का सहयोग करें जो आपके विद्यालय ब्लाक जिले में आपके साथ सेवा कर रहे हैं और घर वापसी के लिए परेशान हैं आप मौखिक रूप से उन साथियों को29 अप्रैल धरने के विषय में बता कर उन्हें लखनऊ भेजने हेतु प्रेरित कर खुद उनके साथ लखनऊ आकर उन्हें उत्साहित कर सकते हैं आपका साथ पाने से उनका मनोबल और आपके प्रति विशवास में वृद्धि होगी मैं जानता हूं |

आपसे गुजारिश आप 29 अप्रैल धरने में अपना साथ और सहयोग दें मै इसके लिए आपका कृत ज्ञ रहूँगा आप स्वयं मेरा यह आमंत्रण स्वीकार कर धरने की शोभा बढ़ाएंगे मै इसकी उम्मीद कर सकता हूँ आपके रहने से संख्या में वृद्धि होगी और प्रदेश मुखिया के पास एक पोजिटिव सन्देश जाएगा राजकीय स्थानांतरण सत्र शुरू हो चूका है परिषदीय अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सत्र की भी शुरुआत हो इस कामना के साथ एक बार पुनः आपका आह्वान करता हूँ कि इस आन्दोलन में आप प्रतिभाग करें एक दिन का समय निकालें और सभी साथियों को इसकी सूचना दें |

आपका आभारी
आशुतोष मिश्र
प्रांतीय महामंत्री
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसो.

Post a Comment

0 Comments