logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कम पड़ रहे 19,169 पद : पहले खोला भर्ती का पिटारा, अब तलाश रहे पद-

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कम पड़ रहे 19,169 पद : पहले खोला भर्ती का पिटारा, अब तलाश रहे पद-

लखनऊ। वोट की राजनीति और भर्ती की होड़ में बेसिक शिक्षा विभाग खुद फंस गया है। दरअसल उसने प्राइमरी स्कूलों में एक साथ कई स्तर पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। ऐसे में निकाले गए विज्ञापन और शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने के लिए विभाग को 2 लाख 42 हजार 423 पद चाहिए, मगर सभी पदों को जोड़ लिया जाए तो भी 2 लाख 23 हजार 254 पद ही बनते हैं। इस हिसाब से 19,169 पद कम पड़ रहे हैं।

प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद सपा सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती का पिटारा खोल दिया। सबसे पहले परिषदीय स्कूलों में लगाए गए 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो साल के बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय किया गया। इसके कुछ महीने बाद बीटीसी पास अभ्यर्थियों से शिक्षकों के 10,000 पद भरने का विज्ञापन निकाला गया। यह प्रक्रिया पूरी भी नहीं हो पाई थी कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2011 में टीईटी मेरिट के आधार पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए आवेदन करने वालों को भर्ती करने का आदेश दे दिया। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि बीटीसी पास अभ्यर्थियों के दबाव में 15,000 और शिक्षक पदों पर भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया गया।

यूं चल रही भर्ती प्रक्रिया-

बेसिक शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों में पहले चरण में 58,464 शिक्षा मित्रों को समायोजित करते हुए सहायक अध्यापक बनाया। इसके बाद बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के लिए 10,000 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकालते हुए 5030 पद भरे गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसके अलावा 91,104 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के बाद बीटीसी वालों से लिए गए आवेदन के आधार पर 15,000 और शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इस हिसाब से विभाग को शिक्षकों के कुल 2,42,423 पद चाहिए।

           खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments