logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राइमरी स्कूल के बच्चों को यूनीफॉर्म भी नई नहीं मिलेगी : प्राइमरी स्कूलों में एक अप्रैल से बांटी जाएंगीं पुरानी किताबें-

प्राइमरी स्कूल के बच्चों को यूनीफॉर्म भी नई नहीं मिलेगी : प्राइमरी स्कूलों में एक अप्रैल से बांटी जाएंगीं पुरानी किताबें-

• प्राइमरी स्कूल के बच्चों को यूनीफॉर्म भी नई नहीं मिलेगी

• प्राइमरी स्कूलों में एक अप्रैल से बांटी जाएंगीं पुरानी किताबें

• नई किताबें न छपने के कारण सरकार ने दिए निर्देश

लखनऊ | प्राइमरी स्कूल के बच्चों को यूनीफॉर्म भी नई नहीं मिलेगी। इसकी वजह यह है कि पिछले साल की यूनीफॉर्म ही बच्चों को सत्र के अंत तक मिल पाई है। नए साल की तो यूनीफॉर्म नीति ही अभी जारी नहीं हुई है। पिछले वर्षों में जुलाई में नया सत्र शुरू होता था और अक्टूबर तक यूयूनीफॉर्म नीति जारी होती थी। उसके बाद दिसंबर तक यूनीफॉर्म बंट पाती है। पिछले साल की यूनीफॉर्म इतनी ही लेट बंटी है। नए सत्र की यूनीफॉर्म का वितरण कब से होगा, इस बारे कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।

इस साल प्राइमरी स्कूलों का नया सत्र तो तीन महीने पहले शुरू हो रहा है लेकिन बच्चे पुरानी किताबों से ही पढ़ेंगे। एक अप्रैल से शुरू हो रह सत्र के लिए सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता ने बच्चों को फिलहाल पुरानी किताबें बांटने के ही निर्देश दे दिए हैं। अभी नई किताबें न छप पाने के कारण यह निर्देश दिए गए हैं। 

सम्बन्धित खबर के लिए क्लिक करें |

परिषदीय स्कूलों का सत्र शुरू होते ही बांटी जाएंगी पुरानी किताबें : नई किताबों की छपाई में देरी के चलते लिया गया निर्णय |

पहले जुलाई में नया सत्र शुरू होता था। इस साल तीन महीने पहले सत्र शुरू हो रहा है लेकिन किताबें छपने की प्रक्रिया पिछले वर्षों से भी लेट हो गई है। फरवरी में सरकार ने पुस्तक नीति जारी की। उसके बाद टेंडर हुआ। उसमें ईको फ्रेंडली कागज का जिक्र न होने के कारण काफी शिकायतें हुईं और टेंडर स्थगित करना पड़ा। इससे किताबें इतनी लेट हो गई हैं कि अभी चार महीने तक छपना मुश्किल है। इसी को देखते हुए ये निर्देश दिए गए हैं कि पुरानी किताबें ही बंट जाएं। बच्चों को पिछले साल की बची हुई या दूसरे बच्चों से इकट्ठा करके पुरानी किताबें बांटी जाएंगीं। सचिव ने कहा है कि फिलहाल एक अप्रैल से पुरानी किताबें बच्चों को बांटी जाएं ताकि पढ़ाई शुरू हो सके। नई किताबें भी जल्द छापी जाएं। नई किताबें छपते ही वह वितरित करा दी जाएं। 

शिक्षकों को चार साल में प्रमोशन-

प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को अब चार साल में ही प्रमोशन का मौका मिलेगा। अभी तक पांच साल बाद प्रमोशन होता था। यह निर्देश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने दिए हैं। प्राइमरी स्कूलों में हर साल शिक्षकों के प्रमोशन किए जाते हैं। प्रमोशन उसी शिक्षक को दिया जाता था, जो पांच साल पूरे कर लेता था। अब चार साल बाद प्रमोशन की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल सकेगा। 

सम्बन्धित खबर के लिए क्लिक करें |

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब 4 साल पर ही पदोन्नति : सचिव बेसिक शिक्षा ने भेजे निर्देश 30अप्रैल तक हर हाल में हो पदोन्नति |

यूनीफॉर्म भी पुरानी होगी-

प्राइमरी स्कूल के बच्चों को यूनीफॉर्म भी नई नहीं मिलेगी। इसकी वजह यह है कि पिछले साल की यूनीफॉर्म ही बच्चों को सत्र के अंत तक मिल पाई है। नए साल की तो यूनीफॉर्म नीति ही अभी जारी नहीं हुई है। पिछले वर्षों में जुलाई में नया सत्र शुरू होता था और अक्टूबर तक यूयूनीफॉर्म नीति जारी होती थी। उसके बाद दिसंबर तक यूनीफॉर्म बंट पाती है। पिछले साल की यूनीफॉर्म इतनी ही लेट बंटी है। नए सत्र की यूनीफॉर्म का वितरण कब से होगा, इस बारे कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।

           खबर साभार : नवभारतटाइम्स

Post a Comment

0 Comments