logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षा विभाग आज लगाएगा आरटीई फेस्ट : विभाग के शिक्षक और कर्मचारी लोगों को 'राइट टू एजुकेशन' के लिए करेंगे प्रेरित-

बेसिक शिक्षा विभाग आज लगाएगा आरटीई फेस्ट : विभाग के शिक्षक और कर्मचारी लोगों को 'राइट टू एजुकेशन' के लिए करेंगे प्रेरित-

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यालय निरालानगर में मंगलवार को राइट टू एजुकेशन फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर विभाग के शिक्षक और कर्मचारी लोगों को राइट टू एजुकेशन के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही जो व्यक्ति आरटीई के तहत दाखिला करवाना चाहता है तो वह भी इस फेस्ट में शामिल होकर आवेदन कर सकता है। अगर आरटीई के तहत दाखिले में किसी को भी समस्या आ रही है तो इस फेस्ट में उसकी समस्या का समाधान कर उसके बच्चे का दाखिला करवाया जाएगा। शिक्षा विभाग के कर्मी विभिन्न स्टॉल्स पर एडमिशन प्रोसेस और अन्य जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

पपेट शो से फैलाएंगे जागरूकता-

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीणमणि त्रिपाठी ने बताया कि यह फेस्ट सुबह 11 बजे शुरू किया जाएगा। इसमें सबसे पहले पपेट शो होगा। इसके जरिए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही आरटीई की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा प्रॉजेक्टर से बच्चों को शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी, जिसमें सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ी चीजे होंगे। कार्यक्रम में कुल छह स्टॉल होंगे। इसमें बालिका शिक्षा, समेकित शिक्षा, प्रशिक्षण, समसामायिक सहभागिता, स्वास्थ्य कैंप और किशोरी सुरक्षा के स्टॉल होंगे। इसके अलावा अल्पसंख्यक विभाग को भी स्टॉल के लिए आमंत्रित किया गया है।

         खबर साभार : नवभारत टाइम्स

Post a Comment

0 Comments