logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नगर क्षेत्र में अंग्रेजी पढ़ाने को नहीं मिले शिक्षक : शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करके एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी-

नगर क्षेत्र में अंग्रेजी पढ़ाने को नहीं मिले शिक्षक : शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करके एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी-

इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से वहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने की योजना बनी। परंतु शिक्षकों के रुचि न लेने से इस मुहिम पर पानी फिरता नजर आ रहा है। स्थिति यह है कि पहले नगर क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम पढ़ाई के लिए चयनित किया गया। परंतु शिक्षक न मिलने पर अब नैनी व अंदावा के विद्यालयों को चुना गया है। वहां शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करके एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी है।

शहरीय क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय नया कटरा व एलनगंज में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होनी थी। इसके लिए 15 शिक्षकों का चयन कराया जाना था। इसके मद्देनजर 12 मार्च को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में परीक्षा हुई जिसमें 159 आवेदन करने वाले शिक्षकों में 144 शामिल हुए। परंतु शहरीय क्षेत्र से आठ आवेदन में सिर्फ पांच शिक्षकों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इसमें भी प्रधानाध्यापक पद पर कोई आवेदन नहीं आया। इसके बाद नगर क्षेत्र के दोनों विद्यालयों को रद करके बहादुरपुर विकास खंड का प्राथमिक विद्यालय अंदावा व चाका विकास खंड का प्राथमिक विद्यालय बड़ी नैनी को अंग्रेजी पढ़ाई कराने के लिए चयनित किया गया है।

सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक एपी मिश्र का कहना है कि जो शिक्षक जहां के हैं, वहीं नियुक्त हो सकते हैं। ग्रामीण से पर्याप्त मात्रा में आवेदन आए हैं। इसके मद्देनजर अंदावा व नैनी के विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई कराने का निर्णय लिया गया है। वहां के शिक्षकों का जल्द साक्षात्कार कराकर नए सत्र से पहले 

            खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments