logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अप्रैल में पांच के बाद ही मिलेगा वेतन व पेंशन : वित्तीय वर्ष 2014-15 की समाप्ति व नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत के मद्देनजर कोषगार में काम की अधिकता-

अप्रैल में पांच के बाद ही मिलेगा वेतन व पेंशन : वित्तीय वर्ष 2014-15 की समाप्ति व नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत के मद्देनजर कोषगार में काम की अधिकता-

    सम्बन्धित खबर के लिए क्लिक करें |

प्रदेश के कोषागारों (Treasury) में #ई-पेमेण्ट लागू होने के फलस्वरूप पारित बिल 31मार्च, 2015 को रात्रि 8 बजे तक ही पेमेन्ट होगा के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी |

लखनऊ । वित्तीय वर्ष 2014-15 की समाप्ति व नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत के मद्देनजर कोषगार में काम की अधिकता व वार्षिक बन्दी के कारण अप्रैल माह में कर्मचारियों को वेतन व पेंशन मिलने में देरी होगी। इस स्थिति में राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को वेतन व पेंशन पांच अप्रैल के बाद ही मिल पाएगी। मुख्य कोषाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि मार्च में वार्षिक बन्दी की वजह से वेतन व पेंशन के भुगतान में देरी होगी। नये वित्तीय वर्ष में नया सिस्टम अपलोड करना पड़ता है। इसी वजह से देरी होगी। उन्होंने बताया कि जिन विभागों ने अभी तक वेतन व अन्य किसी मद के बिल नहीं भेजे हैं वह जल्द से जल्द भेज दें।

शासन के आदेशानुसार 28 मार्च के बाद किसी भी तरह के बिल नहीं लिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि वार्षिक बन्दी के कारण भारतीय स्टेट बैंक की गवर्नमेंट बिजनेस ब्रांच को 31 मार्च को देर रात तक खोले जाने के निर्देश दिये गये हैं।

           खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments