logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएसए ने संचालकों को जारी किया नोटिस, फर्जी स्कूलों की संख्या बढ़कर 166 : शहर में पकड़े गए 46 फर्जी स्कूल-

बीएसए ने संचालकों को जारी किया नोटिस, फर्जी स्कूलों की संख्या बढ़कर 166 : शहर में पकड़े गए 46 फर्जी स्कूल-

लखनऊ : राजधानी में फर्जी स्कूलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को शहर में 46 और फर्जी स्कूल पकड़े गए। यह सभी स्कूल ऐसे हैं जो बिना किसी मान्यता के स्कूल संचालित कर रहे थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीणमणि त्रिपाठी ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों को नोटिस जारी कर तत्काल स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अन्य स्कूल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।

बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए सख्त निर्देश दिए कि नोटिस मिलने के बाद भी संचालकों ने स्कूलों का संचालन किया तो पकड़े जाने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही इन स्कूलों पर प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने बताया कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं। 46 स्कूलों के पकड़े जाने के बाद राजधानी में स्कूलों की संख्या 166 तक पहुंच गई है। 

छह पर लटकेगा ताला-

बीएसए की ओर से पूर्व में जारी किए गए नोटिस में से छह स्कूलों के प्रबंधकों ने नोटिस का जवाब भेजा है। स्कूल संचालकों ने कहा है कि वे अपना स्कूल बंद कर रहे हैं। इसमें शुभम पब्लिक स्कूल मलिहाबाद, जवाहर विद्यालय बालागंज, ज्ञानदीप स्कूल काकोरी, परफेक्ट रेडियंस काकोरी, राम सहाय स्मारक पब्लिक स्कूल काकोरी और न्यू विजन एकेडमी गोसाईंगंज शामिल हैं।

शहर में पकड़े गए 46 फर्जी स्कूल-

बिना मान्यता चल रहे स्कूल• फातिमा स्कूल, कैंट रोड• यूनीक मांटेसरी स्कूल, चारबाग• शिशु शिक्षा निकेतन पानदरीबा• सुभाष पब्लिक स्कूल• महादेव मेमोरियल स्कूल, लौलाइ गंज• सनी बेल मांटेसरी स्कूल• सेंट सोफिया स्कूल• चिल्ड्रन स्कूल, मॉडल हाउस• एनी स्कूल, गोसाईंगंज•न्यू कैरियर स्कूल गोलागंज• जूनियर मैरी स्कूल• चाइल्ड कैरियर, वजीरगंज• ग्रीन हॉल, वजीरगंज• विनायक स्कूल, रानीगंज•ब्रिलियंट मांटेसरी स्कूल, पांडेय गंज• गोल्डी मांटेसरी स्कूल• जोसफ एंड मेरी स्कूल• न्यू गांधी पब्लिक स्कूल छितवापुर• स्वामी विवेकानंद बाल विद्यामंदिर• ब्रज ज्योति पब्लिक स्कूल• अवेकंस पब्लिक स्कूल•एल्बर्ट पब्लिक स्कूल• श्यामा चरण स्कूल•दीप पब्लिक स्कूल• सरस्वती शिशु बालिका स्कूल• बाल भारती स्कूल, हजरतगंज• गोविंद गौरव स्कूल, नरही• सरोज मॉडल स्कूल, नरही• महर्षि गिरी विद्या मंदिर• नवभारत विद्यालय जूनियर हाईस्कूल, वजीरगंज•अमीकस अकादमी, वजीरगंज• आचार्य नरेंद्र देव अकादमी• प्रो. केएल शिक्षण संस्थान•शिड्यूल मांटेसरी स्कूल• आदर्श मांटेसरी स्कूल• कुंज साइन डे स्कूल• गोल्डन मांटेसरी स्कूल• जुबली मांटेसरी स्कूल• मदर टेरेसा स्कूल• प्रधान कान्वेंट स्कूल• आक्सफोर्ड चिल्ड्रेन एकेडमी• ब्राइट कैंडिल स्कूल, निशातगंज• केडी मांटेसरी स्कूल, निशातगंज•संजय गांधी मेमोरियल स्कूल• रोज लैंड स्कूल, न्यू हैदराबाद

        खबर साभार : नवभारतटाइम्स

Post a Comment

0 Comments