logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सरकारी संरक्षण में पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे : सरकार ने 12 जिलों में आवासीय विद्यालय खोलने का लिया निर्णय-

सरकारी संरक्षण में पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे : सरकार ने 12 जिलों में आवासीय विद्यालय खोलने का लिया निर्णय-

1-पंजीकृत श्रमिकों के 6 से 14 साल के बच्चों को कक्षा 5 से 8 तक की शिक्षा

2-23 मार्च से इस पर काम शुरू 15 अप्रैल तक आवासीय स्कूल होंगे शुरू

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता मजदूर काम पर होंगे, उनके बच्चे सरकारी सरंक्षण में रहकर पढ़ेंगे-पलेंगे। सरकार ने 12 जिलों में श्रमिकों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके तहत प्रदेश के 12 जिले कन्नौज, कानपुर नगर, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, ललितपुर, भदोही, आजमगढ़ और बहराइच में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये आवासीय विद्यालय खुलेंगे। यहां सफल होने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में यह विद्यालय खोले जाएंगे। इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के 6 से 14 साल के बच्चों को कक्षा 5 से 8 तक की शिक्षा दी जाएगी।

23 मार्च से बच्चों को ढूंढ़ने का काम शुरू हो जाएगा। यह काम 15 अप्रैल तक पूरा होने के बाद आवासीय स्कूल शुरू हो जाएंगे। उप श्रमायुक्त एस.डी.शुक्ल के मुताबिक ये आवासीय विद्यालय अप्रैल तक खुल जाएंगे। महिला सामाख्या संस्था को यह अधिकार दिया गया है कि यदि 50 बच्चे भी मिल जाते हैं तो स्कूल शुरू कर दें |

           खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments