logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

हर शिक्षा सत्र में रसोइयों के चयन का विरोध : प्रदेश सरकार से मांग की है कि एक हजार की जगह पांच हजार रुपये मासिक दिया जाए अनुदान;अनुसूचित प्रा0स्कूलों के लिए अनुदान की मांग-

हर शिक्षा सत्र में रसोइयों के चयन का विरोध : प्रदेश सरकार से मांग की है कि एक हजार की जगह पांच हजार रुपये मासिक दिया जाए अनुदान;अनुसूचित प्रा0स्कूलों के लिए अनुदान की मांग-

लखनऊ। हर शिक्षा सत्र में रसोइयों के चयन का विरोध करते हुए प्राथमिक विद्यालय रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन कर धरना दिया। लक्ष्मण मेला मैदान में जिलाध्यक्ष ऊषा देवी का कहना है कि पाल्य व्यवस्था का बहाना कर निकाले जाने के साथ ही नई चयन प्रक्रिया से रसोइए शोषण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि एक हजार की जगह पांच हजार रुपये मासिक अनुदान दिया जाए।

अनुसूचित प्राथमिक विद्यालयों को अनुदानित करने की मांग-

लखनऊ। अनुसूचित प्राथमिक मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अनुदान पर लेने की मांग को लेकर शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। अनुसूचित प्राथमिक शिक्षक कल्याण सेवा समिति संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में प्रदेश भर से गांधी प्रतिमा पर जुटे अनुसूचित प्राथमिक शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए अनुसूचित प्राथमिक मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अनुदान पर लेने की मांग की।

          खबर साभार : अमरउजाला



दयानन्द त्रिपाठी

Post a Comment

0 Comments