logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षकों के मूल्यांकन का मानक तय : SCERT ने डॉयट प्राचार्यों को जारी किये निर्देश-

प्रशिक्षु शिक्षकों के मूल्यांकन का मानक तय : SCERT ने डॉयट प्राचार्यों को जारी किये निर्देश-

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राथमिक स्कूलों में तैनाती पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रशिक्षण का मूल्यांकन मानक तय कर दिया गया है। वर्ष 2007 व 2008 में स्कूलों में क्रियात्मक प्रशिक्षण का जो मानक तय किया गया था उसके आधार पर ही मूल्यांकन कराया जाएगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में डायट प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है। निर्देश में उन्होंने कहा है कि ब्लॉक संसाधन केंद्र समन्वयक पूर्व निर्धारित प्रपत्र पर मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद इसे डायटों को भेजा जाएगा।

          खबर साभार : अमरउजाला

> यहां क्लिक करें-प्रशिक्षु शिक्षक चयन के अंतर्गत कार्यभार ग्रहण कराये जा चुके अभ्यर्थियों के क्रियात्मक प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन प्रपत्रों के सम्बन्ध में आदेश जारी |

Post a Comment

0 Comments