logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पत्राचार बीएड करने वालों को विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग दो मार्च से : एससीईआरटी ने पत्र लिखकर शासन को किया सूचित-

पत्राचार बीएड करने वालों को विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग दो मार्च से : एससीईआरटी ने पत्र लिखकर शासन को किया सूचित-

लखनऊ : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पत्राचार के जरिये बीएड करने वाले लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों को आठ साल के लंबे संघर्ष के बाद विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण मिलेगा। इन अभ्यर्थियों को दो मार्च से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने पत्र लिखकर इस बारे में शासन को सूचित कर दिया है।

वर्ष 2007 व 2008 में 88 हजार बीएड डिग्रीधारकों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक नियुक्त किया गया था। उस समय राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय और इग्नू से पत्रचार के जरिये बीएड करने वाले लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों के आवेदनों को इस आधार पर अस्वीकार कर दिया गया था कि पत्रचार के जरिये बीएड मान्य नहीं है। इसके खिलाफ ज्ञानेंद्र शर्मा नामक अभ्यर्थी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने पत्रचार से बीएड करने वाले अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया |

             खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments