logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

खंड शिक्षाधिकारी के कक्ष में आग पर उठ रहे सवाल : आग से तमाम अभिलेख जलकर खाक-

खंड शिक्षाधिकारी के कक्ष में आग पर उठ रहे सवाल : आग से तमाम अभिलेख जलकर खाक-

"कमरे का दरवाजा टूटा मिला महत्वपूर्ण अभिलेख स्वाहा निष्प्रयोज्य कचड़ा जलाने की बात खंड शिक्षाधिकारी ने स्वीकारी"

लखनऊ (एसएनबी) मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय प्रथम के परिसर में पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के एक कक्ष में मंगलवार को सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग से तमाम पुस्तकें व अभिलेखों सहित अन्य रिकार्ड जलकर खाक हो गये। बुधवार को विद्यालय आये शिक्षकों ने कक्ष का दरवाजा टूटा होने पर देखा तो वहां पर पूरे कक्ष में आग से अभिलेखों के नष्ट होने की जानकारी मिली। खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो वे बात करने से कतराते रहे और न ही आग लगने की सूचना पुलिस को दी। कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय - प्रथम के पुराने भवन में एबीएसए कार्यालय पूर्व में संचालित होता था। बीआरसी भवन बन जाने के बाद यह कार्यालय वहां स्थानान्तरित हो गया है लेकिन एक कक्ष में महत्वपूर्ण अभिलेख सर्व शिक्षा अभियान से सम्बन्धित अन्य रिकार्ड, किताबें व किट रखे थे।

मंगलवार को अवकाश के दिन दरवाजा भी टूटा और रहस्यमयी परिस्थितियों में आग लग गयी। बताते हैं सभी अभिलेख जलकर नष्ट हो गये हैं। पूरे कमरे में आग से निकला धुंआ है। बुधवार को विद्यालय आये शिक्षकों में सुगबुगाहट भी सुनी गयी कि आग लगायी गयी है। खबर मीडियाकर्मियों तक भी पहुंची जिसके बाद हड़कम्प मच गया। कोई भी विभागीय अधिकारी बात करने से कतराता रहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश सिंह अपने नये कार्यालय में उपस्थित रहे। इनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ निष्प्रयोजक कचड़ा जलवाया गया है लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि रुम के अन्दर कचड़ा क्यों जलाया गया, बाहर क्यों नही, तो इसपर वे कोई जवाब नहीं दे सके और अनभिज्ञता जाहिर करने का प्रयास करने लगे। कमरे का दरवाजा टूटा मिला महत्वपूर्ण अभिलेख स्वाहा निष्प्रयोज्य कचड़ा जलाने की बात खंड शिक्षाधिकारी ने स्वीकारी |

      खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments