logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूल चलो अभियान पहली मार्च से : आदेश पत्र भी यहीं देखें-

स्कूल चलो अभियान पहली मार्च से : आदेश पत्र भी यहीं देखें-

लखनऊ (एसएनबी)। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में ‘स्कूल चलो अभियान’ एक से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालयों में नवीन शिक्षा सत्र एक अप्रैल 2015 से प्रारम्भ होगा, जिसमें 6-14 वर्ष के समस्त बालक-बालिकाओं का अपने आस-पास के परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल एवं शौचालय सुविधायुक्त पक्के सुरक्षित भवन में प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा शिक्षण की व्यवस्था सरकार की ओर से की जा रही है। सभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें और दो सेट यूनिफार्म भी उपलव्ध करायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चे विद्यालय आयें, उत्तम शिक्षा नियमित पायें यही शिक्षा विभाग का संकल्प है। आगामी सत्र में विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। जिन विद्यालयों में अध्यापकों की कमी है, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।

          खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

> आदेश पत्र यहां देखें-'स्कूलो चलो अभियान' आयोजित करने के समबन्ध में निर्देश जारी |

Post a Comment

0 Comments