logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश के स्ववित्तपोषित बीएड (BED) कॉलेजों का भविष्य तय करेगी बीएड प्रवेश परीक्षा : पिछले सत्र में 50 हजार से अधिक सीटें खाली रह जाने के बाद भी है चुनौती-

प्रदेश के स्ववित्तपोषित बीएड कॉलेजों का भविष्य तय करेगी बीएड प्रवेश परीक्षा : पिछले सत्र में 50 हजार से अधिक सीटें खाली रह जाने के बाद भी है चुनौती-

१-बीएड प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल को होनी है।

२-इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से भरे जा रहे हैं।

३- पिछले सत्र में 50 हजार से अधिक सीटें खाली रह जाने के बाद भी है चुनौती |

राज्य मुख्यालय : लखनऊ विवि द्वारा सत्र 2015-16 के लिए कराई जा रही राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा प्रदेश के स्ववित्तपोषित बीएड कॉलेजों का भविष्य तय करेगी। पिछले सत्र में 50 हजार से अधिक सीटें खाली रह जाने के बाद भी नए सत्र में बीएड कॉलेजों की संख्या बढ़ गई है। पाठ्यक्रम दो वर्षीय होने से इसके प्रति आकर्षण में और कमी संभव है।

बीएड प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल को होनी है। इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर भी पाठ्यक्रम के प्रति आकर्षण का आकलन किया जा सकेगा। पिछले वर्ष अंतिम चरण की काउंसिलिंग के बाद भी 50 हजार से अधिक सीटें खाली रह गई थीं। स्ववित्तपोषित बीएड कॉलेजों को अपने भविष्य की चिन्ता सताने लगी थी। 

               खबर साभार :  हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments