logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय किताब बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज : पुलिस ने बीआरसी के चौकीदार समेत तीन को जेल भेजा-

परिषदीय किताब बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज : पुलिस ने बीआरसी के चौकीदार समेत तीन को जेल भेजा-

१-कबाड़ की दुकान में सरकारी किताबें बेचने का मामला,

२-पुलिस ने बीआरसी के चौकीदार समेत तीन को जेल भेजा

निचलौल। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की किताबों को कबाड़ की दुकान में बेचे जाने के मामले में निचलौल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कुछ लोग मंगलवार को मिठौरा ब्लॉक परिसर में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र से कक्षा एक से आठ तक की सरकारी किताबें चार पहिया वाहन पर लाद कर नहर पटरी से होते हुए बेचने जा रहे थे। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान वाहन एक गड्ढे में फंस गया। पुलिस ने वाहन चालक समेत वाहन को हिरासत में ले लिया। किताबों के संबंध में चालक से जानकारी पर चालक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने सिंदुरियां निवासी चालक रामबचन सहित पिकअप में बैठे मधुबनी निवासी व बीआरसी के चौकीदार बिकाऊ प्रसाद व जुमई पंडित निवासी व एक निजी स्कूल के संचालक मुरारीलाल जायसवाल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की सूचना बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन विभाग का कोई व्यक्ति किताबों की जानकारी लेने नहीं पहुंचा।

            खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments