logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों को ब्लॉकों में ही मिलेगी तैनाती : बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविन्द चौधरी-

शिक्षकों को ब्लॉकों में ही मिलेगी तैनाती : बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविन्द चौधरी-

गोण्डा : प्रदेश प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविंद चौधरी एक और सौगात देने की तैयारी में हैं। रविवार को गोण्डा के पीडब्ल्यूडी डॉक बंगले में चौधरी ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों की ब्लॉक में ही तैनाती के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। विभाग के सचिव व निदेशक को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही तैनाती का नया फामरूला बना लें जिससे शिक्षकों को सहूलियत मिले। उन्होंने कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों में तैनाती होने से शिक्षकों का मन स्कूलों में नहीं लगता। अक्सर लोग स्कूलों से गायब रहते हैं। सहूलियत के लिए उनके मूल ब्लॉक के भीतर तैनाती के फामरूले पर विचार हो रहा है।

अभी तक गृह जनपद में शिक्षकों को तैनाती देने के लिए अंतरजनपदीय तबादले किए। अब सरकार शिक्षकों को उनकी ही ब्लॉक के किसी गांव में तैनाती देने जा रही है। इसके पीछे मंशा शिक्षा व्यवस्था में सुधार का है।

          खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments