logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राइमरी के रिटार्यड शिक्षकों की पेंशन के लिए लगेंगे शिविर : बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने जारी की विज्ञप्ति-

प्राइमरी के रिटार्यड शिक्षकों की पेंशन के लिए लगेंगे शिविर : बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने जारी की विज्ञप्ति-

लखनऊ (एसएनबी)। प्राइमरी के रिटार्यड शिक्षकों को निर्धारित समय में पेंशन भुगतान को ध्यान में रखकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शिविर दस से 25 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। शिविर राज्य सरकार की ओर से जारी शासनादेश को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि रिटायर शिक्षकों को निर्धारित अवधि में पेंशन की सुविधा शुरू कर दी जाय। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लखनऊ जिले में नौ शिविर आयोजित किये जाएंगे। शिविर में पेंशन संबंधित सभी अधिकारी मौजूद होंगे। यह सभी ब्लॉक में आयोजित किये जाएंगे। इसकी तिथि निर्धारित कर दी गयी है। मॉल ब्लॉक में दस फरवरी, मलिहाबाद में 11, काकोरी में 12, गोसाईगंज में 13, मोहनलालगंज में 16, चिनहट में 18, बख्शी का तालाब में 19, सरोजनीनगर में 20 और नगर क्षेत्र में 21 से 25 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

       खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments