logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72 हजार टीईटी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बंटने की हुई शुरुआत : निजी स्कूलों में एकाएक बड़े पैमाने पर शिक्षकों के पद खाली-

72 हजार टीईटी अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र बंटने की हुई शुरुआत : निजी स्कूलों में एकाएक बड़े पैमाने पर शिक्षकों के पद खाली-

गोरखपुर : अगर शिक्षक बनना आपका सपना है तो बायोडाटा दुरुस्त कर लें। निजी स्कूलों में अपनी काबिलियत को आजमाने का आपके लिए यह सही मौका है। 72 हजार टीईटी अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र बंटने की शुरुआत होते ही निजी स्कूलों में एकाएक बड़े पैमाने पर शिक्षकों के पद खाली हो गए हैं। स्कूल प्रबंधकों के लिए ऐन परीक्षा के मुहाने पर बच्चों का कोर्स पूरा कराना मुश्किल हो रहा है। सो! उन्होंने बड़े पैमाने पर नए शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी है लेकिन सरकारी क्षेत्र में बम्पर भर्तियों की वजह से अच्छे वेतन और सुविधाओं के बावजूद अनुभवी और मनमाफिक शिक्षक मिलने में उन्हें मुश्किल आ रही है।जल्द ही टीईटी भर्तियों की दूसरी सूची जारी होने वाली है।

पिछले 19 जनवरी को पहली सूची जारी होते ही ज्यादातर निजी स्कूलों में पांच से 15 पद खाली हो गए थे। उम्मीद है कि दूसरी सूची के साथ हर स्कूल में कुछ और पद खाली हो जाएंगे। इस स्थिति का आकलन करते हुए नवल्स, आरपीएम और यूएस एकेडमी जैसे कई स्कूलों ने पिछले साल से ही विज्ञापनों के जरिए शिक्षकों की भर्ती कर सामानान्तर व्यवस्था कर रखी थी। लेकिन मेरिट लिस्ट आने के बाद उनके आकलन से ज्यादा पद खाली हुए। अभी लगभग हर स्कूल में कुछ न कुछ जगह खाली हुई है। जो स्कूल जितना बड़ा है, वहां उतने ही ज्यादा पद खाली हुए हैं।

      खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments