logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

भारत के महालेखा नियंत्रक कैग की आडिट टीम ने एम0डी0एम0 की शुरू की जांच-पड़ताल : निरीक्षण से मची खलबली-


भारत के महालेखा नियंत्रक कैग की आडिट टीम ने एम0डी0एम0 की शुरू की जांच-पड़ताल : निरीक्षण से मची खलबली-

फैजाबाद। भारत के महालेखा नियंत्रक कैग की आडिट टीम ने एमडीएम की जांच- पड़ताल शुरू की है। कैग की टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम का विवरण जानने के लिए किए जा रहे निरीक्षण से खलबली मची हुई है। बीएसए प्रदीप कुमार द्विवेदी ने टीम के निरीक्षण की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि टीम जिले के किसी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर सकती है। भारत के महालेखा नियंत्रक कैग की आठ सदस्यीय टीम ने बृहस्पतिवार को नगर में स्थित तीन विद्यालयों अब्बूसराय, मोदहा व एक अन्य विद्यालय का निरीक्षण कर एमडीएम का पूरा विवरण एकत्र किया। आठ सदस्यीय टीम ने विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति व उनको वितरित किए जाने वाले एमडीएम के बाबत प्रधानाध्यापक से जानकारी ली।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैग टीम वर्ष 2009- 2014 तक के बीच एमडीएम में छात्रों को मिलने वाले भोजन व अन्य की जानकारी एकत्र करने के अलावा, भोजन के लिए अन्न के भंडारण, एमडीएम का खाद्य विभाग द्वारा सेपुल लिए जाने, छात्रों की संख्यो आदि के बाबत पूरी सूची तैयार की है जिसके एक-एक प्वाइंट पर विवरण एकत्र किया जा रहा है।

       खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा


दयानन्द त्रिपाठी

Post a Comment

0 Comments