logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

केंद्रीय विद्यालय खोलने पर सरकार देगी राहत : जमीन रजिस्ट्री कराने पर स्टांप खर्च से छूट-

केंद्रीय विद्यालय खोलने पर सरकार देगी राहत : जमीन रजिस्ट्री कराने पर स्टांप खर्च से छूट-

लखनऊ। प्रदेश में खुलने वाले केंद्रीय विद्यालयों की जमीन की रजिस्ट्री कराने पर स्टांप शुल्क में छूट देने की तैयारी है। मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। केंद्र सरकार प्रदेश में जरूरत के आधार पर केंद्रीय विद्यालय खोलती है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से मुफ्त या छूट पर जमीन उपलब्ध कराई जाती है। सोनभद्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जमीन ली गई है लेकिन इसकी रजिस्ट्री कराने पर अधिक स्टांप खर्च आ रहा था। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस संबंध में मुख्य सचिव के यहां प्रत्यावेदन दिया था। इसमें कहा गया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन सभी वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा देता है। इसलिए जमीन की रजिस्ट्री कराने पर आने वाले स्टांप खर्च से उसे छूट दी जानी चाहिए।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments