logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

वेतन में देरी के लिए जिम्मेदार अफसरों पर होगी कार्रवाई : संबद्ध प्राइमरी के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर करमियों का मामला-

वेतन में देरी के लिए जिम्मेदार अफसरों पर होगी कार्रवाई : संबद्ध प्राइमरी के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर करमियों का मामला-

लखनऊ (ब्यूरो)। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राइमरी के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मियों के वेतन भुगतान में देरी के लिए जिम्मेदार अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। इसके लिए शासन ने उनके नाम कार्रवाई की संस्तुति के साथ तलब किए हैं।

शासन के एक अधिकारी ने बताया कि संबद्ध प्राइमरी (बालक) के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मियों के वेतन के लिए आवंटित 87 करोड़ 98 लाख 76 हजार रुपये व संबद्ध प्राइमरी (बालिका) के लिए आवंटित 67 करोड़ 16 लाख 35 हजार रुपये की पूरी रकम अवमुक्त की जा चुकी है। इसके बावजूद वेतन भुगतान न होने की शिकायतें बेहद गंभीर है।

शासन ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राइमरी के कर्मचारियों के नियमित वेतन का तत्काल भुगतान करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जिन शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मियों के वेतन भुगतान में देरी की गई है, उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट तीन दिन में तलब की है।

     खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments