logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए सहायक अध्यापक बनने को ऑनलाइन आवेदन शुरू : एक ही फॉर्म से मनचाहे जिलों में किया जा सकेगा आवेदन : व्यवस्था बदली सचिव बेशिप-

बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए सहायक अध्यापक बनने को ऑनलाइन आवेदन शुरू : एक ही फॉर्म से मनचाहे जिलों में किया जा सकेगा आवेदन : व्यवस्था बदली सचिव बेशिप-

इलाहाबाद (ब्यूरो)। बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक बनने को ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। खास यह कि इस बार अभ्यर्थियों को अलग-अलग जिलों में काउंसिलिंग के लिए अलग-अलग फॉर्म नहीं भरने पड़ेंगे। एक ही फॉर्म से काम चल जाएगा। इससे पूर्व अभ्यर्थी जितने जिलों में काउंसिलिंग के लिए आवेदन करते थे, उन्हें उतने जिलों के लिए अलग से फॉर्म भरने पड़ते थे। फॉर्म भरने के साथ तमाम औपचारिकताएं भी पूरी करनी पड़ती हैं, सो अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत होती थी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि इस बार व्यवस्था बदल दी गई है। अभ्यर्थी को सिर्फ एक फॉर्म भरना होगा और अन्य जिलों में भी काउंसिलिंग के लिए उन्हें बुला लिया जाएगा।
         
            खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments