logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूल में स्वेटर बुनते मिलीं तो निलंबन होगा : गुणवत्ता खराब मिलने पर इंक्रीमेंट रुकेगा-

स्कूल में स्वेटर बुनते मिलीं तो निलंबन होगा : गुणवत्ता खराब मिलने पर इंक्रीमेंट रुकेगा-

• एडी बेसिक ने पत्रकार वार्ता में शैक्षिक माहौल सुधारने की बात कही

महराजगंज। सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा डॉक्टर विनोद कुमार शर्मा ने रविवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि परिषदीय विद्यालयाें की गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूल में अध्यापक स्वेटर बुनते या गप लड़ाते मिली तो उन्हें निलंबित किया जाएगा। इसके लिए बीएसए को निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अक्सर शिकायत मिलती है कि ठंड के मौसम में शिक्षिका पढ़ाने की बजाय स्वेटर बुनने का कार्य करती हैं। शिक्षकों की लापरवाही के कारण बेसिक शिक्षा की साख पर सवाल खड़ा किया जाता है। सबसे योग्य शिक्षक परिषदीय विद्यालय में हैं। ये शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों की निभाएं तो बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह नियमित विद्यालयों की जांच करें। जिन विद्यालयों पर कक्षा के अनुसार बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता नहीं मिलेगी वहां के अध्यापक का इंक्रीमेंट रोककर निलंबित किया जाएगा। जांच के समय शिक्षकों का भी टेस्ट लिया जाएगा। एक शिक्षक गाइड बनाया जाएगा जिस पर पाठ योजना के बारे में जानकारी होगी। उन्होंने नियमित रूप से बाल सभा और खेल कराने के निर्देश भी दिए।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments