logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एलटी शिक्षक भर्ती के लिए अभी और इंतजार : शासन ने यदि प्रस्ताव पर सहमति जताई तो भर्ती छह माह बाद होगी पूरी-

एलटी शिक्षक भर्ती के लिए अभी और इंतजार
: शासन ने यदि प्रस्ताव पर सहमति जताई तो भर्ती छह माह बाद होगी पूरी-

लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में 6,645 एलटी ग्रेट शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में अभी और समय लगेगा। इसलिए अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए इंतजार करना होगा यह छह माह का भी हो सकता है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। अब इस पर अंतिम निर्णय शासन को करना है।

कॉलेजों में एलटी ग्रेट शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 21 सितंबर को आदेश जारी किया था। इसके आधार पर 29 सितंबर को विज्ञापन निकाल कर 30 अक्तूबर तक आवेदन लिए गए। मंडलवार लिए गए आवेदनों के आधार पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को मेरिट सूची 28 नवंबर तक तैयार कर लेनी थी। मेरिट में आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान 15 दिसंबर तक करते हुए 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश किया गया। इसके आधार पर निदेशालय ने छह माह की समय-सीमा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। शासन ने यदि इस पर सहमति जताई तो भर्ती छह माह बाद पूरी होगी।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments