logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

तत्कालीन लिपिक तलब होंगे : प्राथमिक शिक्षकों के बोनस रिकाॅर्ड गायब होने का मामला-

तत्कालीन लिपिक तलब होंगे : प्राथमिक शिक्षकों के बोनस रिकाॅर्ड गायब होने का मामला-

१-एक ब्लाक के किसी भी शिक्षक का नहीं किया गया था बोनस का भुगतान

२-आरोपी लिपिक को महराजगंज से गोरखपुर में किया गया था सबद्ध

महराजगंज। मिठौरा ब्लाक के शिक्षकों के बोनस का अभिलेख वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय (बेसिक शिक्षा) में नहीं मिलने के मामले में तत्कालीन लिपिक नुरलैन को तलब किया जाएगा। इसके लिए महराजगंज के वित्त एवं लेखाधिकारी गोरखपुर के वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखेंगे। नुरलैन को हटाकर महराजगंज से गोरखपुर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।

2011-2012 में सभी ब्लॉक के शिक्षकों को बोनस भुगतान किया जाना था। इसमें मिठौरा ब्लाक के शिक्षकों को छोड़कर सभी 11 ब्लाक के शिक्षकों का बोनस भुगतान कर दिया गया। तत्कालीन वित्त एवं लेखाधिकारी प्रमोद चंद शाह के कार्यकाल में लिपिक नूरलैन बोनस संबंधी कार्य देख रहे थे। वित्तीय अनियमितता के मामले में लिपिक नुरलैन का तबादला वित्त एवं लेखाधिकारी गोरखपुर कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। बोनस के लिए शिक्षकों द्वारा धरना देने के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी संदीप कुमार ने शिक्षकों के बोनस संबंधी फाइल और चेक को तलाशा गया, लेकिन वह नहीं मिला। लिपिक अर्जुन से रिकार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। लिपिक अर्जुन ने लिखकर दे दिया कि पूर्व में शिक्षकों का बोनस देख रहे। लिपिक नूरलैन ने उन्हें बोनस संबंधी कोई रिकार्ड नहीं दिया है। इस संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि नूरलैन हजयात्रा से लौटकर आ गए हैं। उन्हें गोरखपुर से तबल करने के लिए गोरखपुर के वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments