logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एक क्लिक पर सरकारी नौकरियों की जानकारी : मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग ने 'वेब-पोर्टल' तैयार कराया-

एक क्लिक पर सरकारी नौकरियों की जानकारी : मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग ने 'वेब-पोर्टल' तैयार कराया-

लखनऊ (एसएनबी)। यूपी सरकार के विभागों में चपरासी से लेकर अफसर तक की नौकरी के लिए अब विज्ञापन देखने की जरूरत नहीं होगी। नौकरी की चाहत रखने वालों को अब एक क्लिक पर ही रिक्त पदों की जानकारी होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग ने ‘वेब-पोर्टल’ तैयार कराया है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव आलोक रंजन 3 दिसम्बर को विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ बैठक कर योजना को अंतिम रूप देंगे। आईटी तकनीक के बढ़ते उपयोग के मद्देनजर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की जानकारी और उनके आवेदन की व्यवस्था को ‘ऑनलाइन’ करने का फैसला किया है।

सरकारी महकमों में चपरासी से लेकर अफसरों तक के रिक्त पदों की जानकारी अॅानलाइन दी जाएगी। अभी तक इन रिक्तियों को भरने के लिए विभागीय स्तर से लेकर संघ लोकसेवा आयोग तक से विज्ञापन प्रकाशित कराये जाते रहे हैं। इस व्यवस्था पर लाखों-लाख रुपये की धनराशि व्यय होती है। मुख्यमंत्री की चाहत के अनुरूप श्रम विभाग ने एक वेब-पोर्टल तैयार कराया है। इसका संचालन सेवायोजन निदेशालय द्वारा किया जाएगा। इस पोर्टल पर सभी सरकारी विभागों/अर्धसरकारी विभागों की रिक्तियों को जन सामान्य की सुविधा के लिए केन्द्रीयत रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। अब इसी वेब पोर्टल को व्यावहारिक रूप में आमजन के उपयोगार्थ सौंपने के पहले मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों/सचिवों की बैठक तीन दिसम्बर को अपने कार्यालय में बुलायी है। इस बैठक में मुख्य सचिव द्वारा विभागीय सचिवों को रिक्त पदों को लेकर तैयार हो रही नयी योजना से अवगत कराया जाएगा। उम्मीद है कि इस बैठक के बाद ही वेब-पोर्टल का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराया जा सकता है।

     खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments