logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टीईटी अभ्यर्थियों ने की बैठक, दस को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई अब कोर्ट के फैसले पर नजर-

टीईटी अभ्यर्थियों ने की बैठक, दस को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई अब कोर्ट के फैसले पर नजर-

१-कैसरबाग स्थित राजा रामपाल पार्क में बैठक करते
२-टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्य 6 टीईटी अभ्यर्थियों ने की बैठक
३- दस को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई

लखनऊ : सूबे में सहायक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक नया पेचआ गया है। टीईटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग चल रही और इसी दौरान शैक्षिक गुणांक के आधार परभर्ती करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है।अब दस दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई
होनी है। इसे लेकर यूपीटीईटी उत्तीर्ण 2011 संघर्षमोर्चा ने शनिवार को सरकार के सामने अपना पक्षरखने के लिए बारादरी पार्क में बैठक कर रणनीति परचर्चा की।मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित औरसचिव राकेश यादव सहित तमाम पदाधिकारियों नेबैठक में सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती के साथ
रखने के लिए चर्चा की। कहा कि रविवार सुबह
ग्यारह बजे लखनऊ मंडल के अधिकारियों की बैठकबुलायी गई है। गौरतलब है कि 30 नवंबर 2011 को सूबे मेंसहायक प्राथमिक अध्यापकों की टीईटी हुई थी।

सपा सरकार ने सात अगस्त 2012 को नया शासनादेशजारी करते हुए सहायक शिक्षकों की भर्ती शैक्षिकगुणांक के आधार पर करने का निर्देश दिया। इसके बादसात दिसंबर को चयन करने का विज्ञापन निकाला।इसी विज्ञापन के आधार पर हाई कोर्ट में अपीलकी गयी, जिस पर चार फरवरी 2013 को स्टे हो गया।कैसरबाग स्थित राजा रामपाल पार्क में बैठक करते
टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्य 6 टीईटी अभ्यर्थियों ने की बैठक, दस को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई |

      खबरसाभार : दैनिकजागरण

     

Post a Comment

0 Comments