logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी 2013 : हाईमेरिट वालों को ही मिलेगा विशेष कोड-

BTC 2013: हाईमेरिट वालों को ही मिलेगा विशेष कोड

मैनपुरी, भोगांव: प्राइवेट कॉलेजों में बीटीसी प्रशिक्षण की चाहत रखने वाले कम मेरिट के आवेदकों के लिए बुरी खबर है। 

शासन अब केवल अंतिम कट ऑफ मेरिट के अंतर्गत आने वाले आवेदकों को ही विशेष कोड जारी करेगा। बड़ी संख्या में दूसरी काउंसिलिंग में आवेदकों के हिस्सा लेने से सीटों के फुल हो गई हैं।

जिले में संचालित 10 बीटीसी कॉलेजों में अभी भी 120 सीटें खाली पड़ी हुई हैं। इन सीटों को भरने के लिए एनसीईआरटी ने 21 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर दूसरे चरण की काउंसिलिंग कराई थी। 

खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदकों के बुलाए गए थे। कट ऑफ मेरिट सूची दिसम्बर के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार ही जनपद में प्रक्रिया को संपादित कराया जाएगा। आवेदकों को पूरे प्रदेश में कोई भी जनपद विशेष कोड मिलने के बाद प्रवेश के लिए आवंटित किया जा सकता है।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments