logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को भेजे निर्देश : घटिया किताब छापने वाले प्रकाशकों से होगी कटौती-

बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को भेजे निर्देश
: घटिया किताब छापने वाले प्रकाशकों से होगी कटौती-

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि परिषदीय स्कूलों में बंटने वाले मुफ्त किताबों की आपूर्ति हो चुकी है। किताबों की छपाई में इस्तेमाल कागजों की जांच कराई जा चुकी है। जिलेवार इसकी सूचना भेजी जा चुकी है। इसके आधार पर घटिया और मानक के कम मोटाई के कागज पर किताबों की छपाई पर प्रकाशकों के भुगतान में कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा है कि अधोमानक ब्राइटनेस पर 5, अधोमानक ओपेसिटी पर 5, मिनट कॉब टेस्ट पर 5 और टियर इंडेक्स पर 5 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि प्रकाशकों को इसके आधार पर भुगतान किया जाएगा। कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्राओं, एससी एसटी छात्रों बांटी गई किताबों का सर्व शिक्षा अभियान के बजट तथा शेष भुगतान बेसिक शिक्षा निदेशालय से आवंटित बजट से किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारियों व ब्लाक संसाधन केंद्र के सह समन्वयकों से सत्यापन कराया जाएगा। बांटने के बाद बचने वाली किताबों को बीएसए सुरक्षित रखाएंगे। भुगतान पर आयकर की कटौती की जाएगी। जिलों को दिए गए बजट का इस्तेमाल करने के बाद शेष बचने वाले को सर्व शिक्षा अभियान व बेसिक शिक्षा निदेशालय को किया जाएगा।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments