logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सीसीटीवी की निगहबानी में होगी एलटी शिक्षकों की भर्ती : 30 तक लिए जाएंगे आवेदन, 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र-

सीसीटीवी की निगहबानी में होगी एलटी शिक्षकों की भर्ती : 30 तक लिए जाएंगे आवेदन, 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र-

• भर्ती प्रक्रिया को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में होने वाली 6,645 एलटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी रोकने को सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जाएगा। फॉर्म रखे जाने वाले कमरे से लेकर मेरिट बनाने तक की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली और प्रमुख सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने मंगलवार को निदेशालय में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को बैठक में यह निर्देश दिया। कहा कि भर्ती प्रक्रिया तय समय में पूरी की जाएगी और किसी तरह की धांधली नहीं होने दी जाएगी।

एलटी शिक्षकों की भर्ती के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। मेरिट 28 नवंबर तक बनेगी और प्रमाण पत्रों का मिलान 15 दिसंबर तक होगा। चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 23 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्वयं इसकी देखरेख करेंगे। आवेदन पत्र जहां भी रखे जाएंगे वहां बाहरी व्यक्तियों को जाने की इजाजत नहीं होगी। इस कक्ष में जो जाएगा इसका पूरा विवरण वहां रखे रजिस्टर पर दर्ज किया जाएगा। उधर,मंत्री ने निदेशालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वहां गंदगी मिलने और फाइलें इधर-उधर मिलने पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments