logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी - 2013 की सीटों को भरने 188 सीटों के लिए महज 15 दावेदार-

बीटीसी - 2013 की सीटों को भरने 188 सीटों के लिए महज 15 दावेदार-

जासं, इलाहाबाद : बीटीसी-2013 की सीटों को भरने का कोई भी दांव कारगर नहीं हो पा रहा है। तीसरे चरण की काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू हो गई लेकिन अपेक्षित दावेदार नहीं पहुंचे हैं। यहां 188 सीटों के सापेक्ष महज 15 लोगों ने काउंसिलिंग कराई है।

नियामक परीक्षा प्राधिकारी इलाहाबाद ने दो चरणों में खाली सीटों एवं नए बीटीसी कालेजों को मान्यता देने के बाद लगभग 11 हजार सीटें भरने के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग का एलान किया। इसमें हर हाल में सभी सीटें भर जाएं इसके लिए तय सीटों से दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाने के लिए कटऑफ जारी किया गया। इसके बाद भी शुरुआत मायूस करने वाली रही। पहले दिन विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था उसका परिणाम अच्छा नहीं रहा, केवल 15 लोग ही पहुंच सके। वैसे इलाहाबाद में कुल खाली सीटों की संख्या 115 है। इसमें 15 सीटें विशेष आरक्षण के लिए हैं।
............
अब रविवार को काउंसिलिंग

इलाहाबाद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि वैसे बुधवार को डायट खुली रहेगी, लेकिन बीटीसी 2013 की काउंसिलिंग 26 अक्टूबर रविवार से होगी।

     खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments