logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी-2011 के 15,000 पदों पर शीघ्र शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : अभ्यर्थी खुशी से झूमें बांटी मिठाईयां-

बीटीसी-2011 के 15,000 पदों पर शीघ्र शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : अभ्यर्थी खुशी से झूमें बांटी मिठाईयां-

१-शासन से एक-दो दिन में मंजू री मिलने की संभावना

२-बीटीसी करने वाले जिले से आवेदन करने पर नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता : सचिव 

इलाहाबाद। बीटीसी-2011 के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि उनकी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और शासन में बेसिक शिक्षा के सचिव के यहां से उनकी भर्ती को मंजूरी मिल गयी है। बेसिक शिक्षा मंत्री की मंजूरी मिलते ही अगले हफ्ते से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसके तहत 15 हजार पदों पर भर्ती होगी जबकि बीटीसी-2011 के करीब 13 हजार अभ्यर्थी है जो टीईटी पास है। बीटीसी अभ्यर्थियों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो वह खुशी से झूम उठे और दीपावली पर जमकर मिठाईयां बांटी। बीटीसी-2011 के अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से लेकर लखनऊ के सभी अधिकारियों और बेसिक शिक्षा मंत्री के कार्यालय तक का कई बार चक्कर लगाया। इससे भी शासन पर भर्ती को शीघ्र शुरू करने का दबाव पड़ा।बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। जिस अभ्यर्थी ने जिस जिले से बीटीसी किया है अगर वह वहां से नौकरी के लिए आवेदन करेंगा तो उसे प्राथमिकता दी जायेगी। गैर जिले के अभ्यर्थियों को सीट बचने पर नौकरी मिलेगी।अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि वह लोग अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य की तैयारियां कर लें जिससे कि भर्ती शुरू होने के बाद उनको परेशानी न होने पाये।

• एलटी के 6600 पदों के लिए आवेदन 30 तक-

इलाहाबाद। राजकीय हाईस्कूल में एलटी शिक्षक-शिक्षिकाओं के भर्ती के लिए आवेदन पत्र जेडी कार्यालय में 30 अक्टूबर तक लिया जायेगा। उसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश कुमार का कहना है कि आवेदन पत्र के साथ लगने वाले सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों को अभ्यर्थी स्व प्रमाणित करके लगाये |

       खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments