logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षामित्रों के द्वितीय चरण का परीक्षा परिणाम घोषित कइयों का परिणाम है अपूर्ण -

शिक्षामित्रों के द्वितीय चरण का परीक्षा परिणाम घोषित कइयों का परिणाम है अपूर्ण -

इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शनिवार को शिक्षामित्रों व विशिष्ट बीटीसी का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में अधिकतर शिक्षामित्र सफल रहे जबकि कइयों का परिणाम अभी अपूर्ण है। स्नातक शिक्षामित्रों का पत्रचार बीटीसी द्विवर्षीय परीक्षा 2014 द्वितीय चरण के प्रथम सेमेस्टर में 55 उत्तीर्ण व 13 अनुत्तीर्ण हैं, जबकि 20 का परिणाम अपूर्ण है। द्वितीय चरण के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में 1612 उत्तीर्ण, 67 अनुत्तीर्ण व 503 का परिणाम अपूर्ण है। वहीं अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का पत्रचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा द्वितीय चरण के तृतीय सेमेस्टर में 89495 उत्तीर्ण, 212 अनुत्तीर्ण व 1853 का परिणाम अपूर्ण एवं 23 अनु. साधन है। अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का पत्रचार बीटीसी द्विवार्षिक पाठ्यक्रम तृतीय चरण, प्रथम सेमेस्टर में 10882 उत्तीर्ण, 622 अनुत्तीर्ण, 821 अपूर्ण, अनु. साधन 13 है। जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रशिक्षण परीक्षा 2014 प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ। इसमें 450 उत्तीर्ण व 58 अनुत्तीर्ण रहे। 1विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2008 सामान्य चयन परीक्षा 2014 में दो उत्तीर्ण व एक अनुत्तीर्ण है। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007 परीक्षा 2014 में एक उत्तीर्ण व एक अनुत्तीर्ण है। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2004 परीक्षा 2014 में 265 उत्तीर्ण जबकि 24 के परिणाम अपूर्ण हैं। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 1998 परीक्षा 2014 में एक उत्तीर्ण व एक का परिणाम अपूर्ण है।

Post a Comment

0 Comments