logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नियमित होंगे इंटर कॉलेजो के व्यवसायिक शिक्षक-

नियमित होंगे इंटर कॉलेजों के व्यावसायिक शिक्षक

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कार्यरत 1766 अतिथि व्यावसायिक शिक्षकों को नियमित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह को शीघ्र ही कैबिनेट के लिए प्रस्ताव देने को कहा है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री से सोमवार को सपा विधानपरिषद सदस्य देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में व्यावसायिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला था।

राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के लिए 1989 में 2169 अतिथि व्यावसायिक शिक्षकों को रखा गया है। व्यावसायिक शिक्षक 35 ट्रेडों में पढ़ाई करा रहे हैं और इन्हें 10,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने व्यावसायिक शिक्षकों की मांग पर गत 14 जुलाई को इन शिक्षकों के विनियमितीकरण का प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए थे। इनके शैक्षिक योग्यता और चयन प्रक्रिया का जब परीक्षण किया गया तो इसमें से 403 शिक्षक अयोग्य पाए गए। शेष 1766 व्यावसायिक शिक्षकों के बारे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज रखा है। इसके आधार पर प्रमुख सचिव से कैबिनेट के लिए प्रस्ताव मांगा गया है।

खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments