logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मॉडल स्कूलों को जिलों में नहीं मिल रहीं जमीनें : परियोजना निदेशालय ने मांगा प्रस्ताव-

मॉडल स्कूलों को जिलों में नहीं मिल रहीं जमीनें : परियोजना निदेशालय ने मांगा प्रस्ताव-

लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मॉडल स्कूल खोले जाने हैं। इन स्कूलों के लिए विकास खंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर पांच एकड़ जमीन चाहिए। पर स्थिति यह है कि इन स्कूलों को खोलने के लिए जमीनें ही नहीं मिल रही हैं। अपर राज्य परियोजना निदेशक प्रभा त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर मॉडल स्कूलों को खोलने के लिए जमीन चिह्नित करते हुए प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।

उन्होंने कहा है कि यदि कहीं पर निर्धारित दूरी के अनुसार जमीन नहीं मिल रही है तो छह से आठ किलोमीटर की दूरी पर जमीन चिह्नित करते हुए प्रस्ताव भेजा जाए।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मॉडल स्कूल खोले जाने हैं। इन स्कूलों में इंटर तक की शिक्षा सीबीएससी पैटर्न पर देने की योजना तैयार की गई है। राज्य परियोजना निदेशालय को विगत दिनों समीक्षा के दौरान पता चला कि कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, चित्रकूट, महोबा, कन्नौज, मेरठ, बागपत, शामली, मऊ और गाजियाबाद को छोड़कर अन्य जिलों ने अभी तक जमीन चिह्नित करते हुए प्रस्ताव नहीं दिया है।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments