logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

तदर्थ शिक्षक जल्द होंगे नियमित : वर्ष 2013 तक की नियुक्ति की मांगी गई जानकारी-

तदर्थ शिक्षक जल्द होंगे नियमित : वर्ष 2013 तक की नियुक्ति की मांगी गई जानकारी-

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में रखे गए तदर्थ शिक्षक जल्द ही नियमित किए जाएंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के निर्देश पर शासन ने निदेशालय से वर्ष 2013 तक नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है। हालांकि, निदेशालय ने पूर्व में वर्ष 2001 तक रखे गए तदर्थ शिक्षकों का ब्यौरा पहले ही दे दिया था। इसमें करीब 2100 तदर्थ शिक्षकों की सूचना दी गई है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि निदेशालय से ब्यौरा मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में रिक्त पदों पर तदर्थ शिक्षकों को रखा जाता रहा है। इन शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश पर वेतन मिल रहा है। शिक्षक संघों की काफी पुरानी मांग है कि इन शिक्षकों को विनियमित कर दिया जाए। माध्यमिक शिक्षा मंत्री बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान गोंडा और गोरखपुर में शिक्षकों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जल्द ही 2013 तक के तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने जा रही है।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments