logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बारह शिक्षा अधिकारियों के तबादले : चार जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षक नियुक्त

लखनऊ : शासन ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के 12 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। वहीं एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वाराणसी में माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव पद से हटाई गईं अर्चना सिंह को उसी जिले में कॉलेज ऑल टीचर्स एजुकेशन में रीडर बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक संत रविदास नगर आनंदकर पांडेय को प्रोन्नति के बाद इलाहाबाद में उप निदेशक मनोविज्ञानशाला के पद पर तैनाती दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक पद से हटाये गए चंद्रजीत यादव को इसी पद पर कन्नौज भेजा गया है। प्रतीक्षारत उम्मेद सिंह नेगी को शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में सहायक शिक्षा निदेशक (भवन) और मृदुला आनंद को लखनऊ में सहायक निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा के पद पर नियुक्त किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध ओम प्रकाश गुप्ता को संत रविदास नगर का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। संभल की जिला विद्यालय निरीक्षक बीना यादव को इसी पद पर बदायूं भेजा गया है। क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक लखनऊ उदयभान यादव को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव अमरेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ में सहायक शिक्षा निदेशक (खेल) बनाया गया है और मुख्यालय से संबद्ध आशुतोष दुबे को उनकी जगह भेजा गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बदायूं की कार्यवाहक प्राचार्य शमीम खानम को मुरादाबाद का सह जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में संयुक्त शिक्षा निदेशक (अर्थ) के पद पर तैनात आशा तोमर को आइएएसई इलाहाबाद में प्रोफेसर और संत रविदास नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी मिश्र को उप प्राचार्य डायट मुरादाबाद नियुक्त किया गया है। चार जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षक नियुक्त किए गए|

Post a Comment

0 Comments