logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72825 का मामला : प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट जारी-

72825 का मामला : प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट जारी-

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की मेरिट बुधवार को जारी कर दी है। इसे बृहस्पतिवार को वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा। सूची डायटों पर भी उपलब्ध रहेगी। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के पहले दिन 29 अगस्त को निःशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षा मित्र, एससी, एसटी की महिलाओं के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा।

30 अगस्त को एससी, एसटी छोड़ सभी वर्ग की महिलाओं तथा 31 अगस्त को पुरुषों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए यह जरूरी ः डायटों पर काउंसलिंग के लिए प्रात: 10 बजे पहुंचें। आवेदकों को अपने साथ सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, आरक्षण, विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र तथा स्वहस्ताक्षरित सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कापी, पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो ले जाना होगा।

साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments